सिंधिया का बड़ा बयान, 27 साल बाद पूरा होगा सपना, माधव नेशनल पार्क में गूंजेगी टाइगर की दहाड़…

 ग्वालियर : केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज गुरुवार को ग्वालियर पहुंचे। अपने पिता स्वर्गीय माधव राव सिंधिया की जन्म जयंती पर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए सिंधिया दो दिवसीय दौरे पर आये हैं, उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये अवसर मेरे लिए ख़ुशी का अवसर है, क्योंकि 27 साल से माधव नेशनल पार्क में टाइगर की दहाड़ सुनने को बेताब था और ये सपना अब कल 10 मार्च को मेरे पिता माधव महाराज की जन्म जयंती पर पूरा होने जा रहा है ।

ग्वालियर पहुंचे सिंधिया, हुआ भव्य स्वागत 

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के ग्वालियर पहुंचने पर भाजपा नेताओं और सिंधिया समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया, उन्होंने बताया कि मैं यहाँ मेरे पिताजी की जन्म जयंती पर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने आया हूँ, दो दिन आज और कल कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

माधव राव सिंधिया की याद में होगी मैराथन 

सिंधिया ने कहा कि आज 09 मार्च को मेरे पूज्य पिताजी की याद में  ग्वालियर में एक भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट खेला जा रहा है और कल 10 मार्च को मेरे पूज्य पिताजी की जन्म जयंती पर हर साल की तरह पुरुष और महिला मैराथन का आयोजन होगा, जिसमें सैंकड़ों धावक दौड़ेंगे, उन्होंने कहा कि मेरे पिता का हमेशा से ही खेलों के प्रति लगाव रहा है।

माधव नेशनल पार्क में छोड़े जायेंगे 3 टाइगर 

सिंधिया ने कहा कि उनके पिता का खेलों के साथ साथ वाइल्ड लाइफ के प्रति भी बहुत लगाव रहा है, उनकी जन्म जयंती पर कल 10 मार्च को केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री  भूपेन्द्र यादव, सीएम शिवराज की मौजूदगी में माधव राष्ट्रीय उद्यान शिवपुरी में 3 टाइगर छोड़े जायेंगे।

27 साल बाद पूरी होगा सपना, सुनाई देगी दहाड़ 

ख़ुशी जताते हुए सिंधिया ने कहा कि मैं केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव और सीएम शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देना चाहता हूँ कि जो माधव राष्ट्रीय उद्यान पिछले 27 साल से टाइगर की दहाड़ सुनने के लिए तरस रहा था वो सपना उन लोगों की मौजूदगी में पूरा होने जा रहा है।

ग्वालियर चम्बल के लिए गौरव की बात 

सिंधिया ने कहा कि ये भव्य आयोजन शिवपुरी ही नहीं, ग्वालियर चम्बल संभाग ही नहीं प्रदेश के लिए गौरव की बात है।   उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव के साथ मेरी 2-3 सालों की कोशिश, प्रार्थना, मेहनत और प्रयास ही ये परिणाम है कि अब पर्यटक माधव नेशनल पार्क में टाइगर की दहाड़ सुन पाएंगे।

एमपी और राजस्थान के बीच बनेगा टाइगर कोरिडोर

सिंधिया ने कहा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान, मेरी और केंद्रीय वन मंत्री भूपेन्द्र यादव की सोच रही है कि एक टाइगर कोरिडोर मध्य प्रदेश और राजस्थान के बीच स्थापित किया जाये जो रणथम्बोर से कूनो, कूनो से शिवपुरी और शिवपुरी से पन्ना को जोड़े। कल के कार्यक्रम से ये सपना साकार होगा।

पूरा क्षेत्र होगा वन्य प्राणी आकर्षण केंद्र 

सिंधिया ने कहा कि मेरे पूज्य पिताजी का सपना 27 साल बाद पूरा होने जा रहा है, इसके लिए मैं पीएम मोदी , सीएम शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव को धन्यवाद देता हूँ। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने तो ऐसी सौगात ग्वालियर चम्बल संभाग और मध्य प्रदेश दे दी है जो राष्ट्रीय ही नहीं अंतर राष्ट्रीय स्तर की है। ये पूरा क्षेत्र वन्य प्राणी आकर्षण का केंद्र बनेगा इससे रोजगार भी बढ़ेगा ।

Leave a Reply