भोपाल : भोपाल में नियुक्ति की मांग को लेकर चयनित शिक्षकों द्वारा भूख हड़ताल जारी है। इन हड़ताली चयनित शिक्षकों ने मप्र मानव अधिकार आयोग में शिकायत कर आयोग से गुहार लगाई है कि उनके मामले में विचार किया जाये। मीडिया रिपोर्ट/शिकायत पर संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने प्रमुख सचिव, मप्र शासन, स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।
यह है मामला
नियुक्ति की मांग को लेकर चयनित शिक्षक पिछले कुछ दिनों से भोपाल डीपीआई के सामने तपती धूप में बैठे है, लोक शिक्षण संचालनालय के बाह भूख हड़ताल कर रहे हैं। नियुक्ति की मांग को लेकर चयनित शिक्षकों में आक्रोश और बढ़ गया है। नियुक्ति देने की मांग को लेकर यह शिक्षक लगातार आंदोलन कर रहे थे। इसमें कई जिलों के चयनित शिक्षकों में में ईडब्ल्यूएस कैटेगरी, ओबीसी कैटेगिरी समेत सभी कैटेगिरी के चयनित शिक्षक शामिल हैं।