रीवा: एमपी के रीवा जिले से सीएम हेल्पलाइन पर खूब शिकायतें आती हैं। निराकरण के प्रयास में भी अधिकारीगण लगे रहते हैं। अब जिले में कुछ अजीबोगरीब शिकायतें भी आ रही हैं। एक शिकायतकर्ता ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ सेल्फी की डिमांड की है। वहीं, एक शिकायतकर्ता ने सीएम हेल्पलाइन में विधानसभा चुनाव में टिकट की मांग क लेकर का है। एक अन्य शिकायतकर्ता ने जन-जन तक पहुंच रही शासन की योजनाओं की परख के लिए अधिकारियों से जांच की मांग की है। ऐसी शिकायतें देखकर अधिकारियों को समझ नहीं आ रहा है कि क्या जवाब दें।
दरअसल, जन समस्याओं को सुनकर निराकरण के लिए मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से सीएम हेल्पलाइन नंबर 181 की शुरुआत की गई थी। परेशान लोगों की समस्याओं का यहां निराकरण होता है। अब 181 नंबर पर कुछ ऐसी शिकायतें आ रही हैं, जिससे अधिकारियों की परेशानी बढ़ जा रही है। ऐसी शिकायतों का निराकरण अधिकारियों के पास नहीं होता है, ऐसे में पेंडिंग केसों की संख्या बढ़ रही है। साथ ही मामलों के समाधान को लेकर उच्च अधिकारियों का प्रेशर रहता है।
एक शिकायत त्योंथर तहसील के जनेंद्र मिश्रा नामक व्यक्ति ने किया है। इन्होंने अपनी शिकायत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ में सेल्फी की डिमांड की है। अब इस शिकायत को बंद कराने के लिए प्रशासनिक अमला परेशान हो रहा है। इसके साथ ही सीएम हेल्पलाइन नंबर 181 में फोन करके मऊगंज विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले विनोद मिश्रा ने भी अपनी अलग डिमांड की है। उन्होंने अपने गांव और इलाके की समस्याओं का जिक्र करते हुए खुद ही विधानसभा चुनाव में टिकट की मांग की है।
रायपुर कर्चुलियान के रहने वाले सुरेंद्र शुक्ला ने सीएम हेल्पलाइन नंबर 181 में फोन करके प्रधानमंत्री महोदय से जांच टीम गठन करने की मांग की है। इस मामले पर अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह का कहना है कि सामान्य रूप से हर एक व्यक्ति सीएम हेल्पलाइन में अपनी शिकायतें रखता है। कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो सीएम हेल्पलाइन में शिकायत कर अजीबोगरीब मांग कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे ही प्रकरण सामने आए हैं। लोग यहां टिकट की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही कुछ लोग पीएम मोदी के साथ सेल्फी की डिमांड कर रहे हैं। जिला स्तर की शिकायतों पर हम तेजी से काम करते हैं।