शिवपुरी : चुनावी साल में नेता और कार्यकर्ता लगातार दलबदल करते जा रहे हैं भोपाल में बीजेपी के कई बड़े नेता ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली। इसमें शिवपुरी जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा के पूर्व विधायक देवेन्द्र जैन के अनुज जितेन्द्र जैन गोटू आज भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री तथा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ के समक्ष कांग्रेस में शामिल हो गए। उन्हें कमलनाथ ने फूल माला पहनाकर कांग्रेस में शामिल किया और पार्टी की सदस्यता दिलवाई।

उनके अलावा जनपद पंचायत शिवपुरी के पूर्व अध्यक्ष पारम रावत, सिंधिया समर्थक शहर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रहे राकेश जैन आमोल और नगर पालिका के ठेकेदार अर्पित शर्मा भी कांग्रेस में शामिल हुए। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कमलनाथ के अलावा वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरूण यादव और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह भी उपस्थित थे।
कांग्रेस में शामिल होने के बाद जितेन्द्र जैन गोटू ने बताया कि “मैं पिछले काफी समय से यह महसूस कर रहा हूं कि क्षेत्र की पीड़ित और शोषित जनता प्रशासन के पास आती है। उनकी किसी प्रकार की कोई भी सुनवाई नहीं होती है जिससे में भी निराश हूँ। आगे कहा कि भाजपा सरकार के कुशासन से तंग आकर वह कांग्रेस में शामिल हुए हैं और कांग्रेस में वह बिना किसी शर्त के आए हैं।
पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगी उसका वह निर्वहन करेंगे
गोटू ने बताया कि पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगी उसका वह निर्वहन करेंगे। उन्हें पार्टी कोलारस, शिवपुरी या जहां कहीं से भी टिकट देगी वह चुनाव लड़ेंगे और यदि कांग्रेस उन्हें विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार विधानसभा चुनाव में उम्मीद्वार नहीं बनाती है तो वह निष्ठावान कार्यकर्ता की तरह पार्टी को विजयी बनाएंगे।