शिवराज कैबिनेट की बैठक संपन्न, दर्जनभर प्रस्तावों को मिली मंजूरी, 7वें वेतनमान की राशि स्वीकृत, CM किसान में किसानों को मिलेंगे 6000 रुपए, जानें अपडेट…

भोपाल शिवराज कैबिनेट की महत्वपूर्ण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसमें कई अहम प्रस्तावों मंजूरी दी गई है। 27 अगस्त को रक्षाबंधन के अवसर पर लाडली बहनों के लिए एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। प्रदेश स्तर पर होने वाले इस कार्यक्रम में लाडली बहनों से संवाद के साथ नहीं सौगात दी जाएगी।

 178.87 करोड रुपए के प्रस्ताव को कैबिनेट में मंजूरी

प्रदेश के 21000 से अधिक पंचायत सचिवों को सातवें वेतनमान का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए अतिरिक्त व्यय भार  178.87 करोड रुपए के प्रस्ताव को कैबिनेट में मंजूरी दी गई है। इसके साथ ही प्रदेश के हजारों पंचायत सचिवों को सातवें वेतनमान का लाभ मिलेगा। वही उनके वेतन बढ़कर ₹42000 तक होंगे।

CM किसान कल्याण योजना के 4000 की राशि बढ़कर हुई 6000

प्रदेश में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के ₹4000 की राशि को ₹2000 से बढ़ाया गया है यानी अब प्रदेश के किसानों को मुख्यमंत्री कल्याण योजना के तहत ₹6000 का भुगतान समान किस्तों में किया जाएगा। केंद्र सरकार द्वारा भी किसानों को तीन समान किस्तों में ₹6000 का भुगतान किया जा रहा है। वहीं अब मुख्यमंत्री कल्याण योजना के तहत भी उन्हें₹6000 का भुगतान किया जाएगा यानी किसानों को कुल 12000 आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

अमरकंटक में नीचे एक सैटेलाइट शहर का निर्माण

कैबिनेट बैठक में हुए विचार विमर्श के बाद यह निर्णय लिया गया कि अमरकंटक में ऊपर किसी भी तरह के निर्माण कार्य को मंजूरी नहीं दी जाएगी लेकिन नीचे एक सैटेलाइट शहर का निर्माण किया जाएगा।

Leave a Reply