शिवराज सरकार ने फिर चुनाव के लिए कांग्रेस नेता अरुण यादव को खरीदना चाहा, हुआ खुलासा

मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनावों को लेकर सियासी माहौल गर्म है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस नेता अरुण यादव को पाला बदलकर सत्ताधारी दल बीजेपी में शामिल होने का ऑफर दिया। अब इसपर अरुण यादव का जवाब आया है। उन्होंने कहा कि मैं सत्ता के लिए पार्टी से गद्दारी नहीं कर सकते, मेरा सरनेम यादव है सिंधिया नहीं। यादव की इस प्रतिक्रिया से एक ओर जहां बीजेपी खेमे ने चुप्पी साध ली है, वहीं पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने उन्हें शाबाशी देते हुए कहा कि हमें आप पर गर्व है।

दरअसल, बीते दिनों CM शिवराज ने खंडवा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भरे मंच से अरुण यादव को पाला बदलकर बीजेपी में आने का ऑफर दिया था। सीएम चौहान ने कहा था कि अरुण भैया उधर कांग्रेस में क्या कर रहे हो? मध्य प्रदेश कांग्रेस में केवल एक ही नाम चलता है वो है कमलनाथ का। आपको यहां कौन पूछ रहा है?

दरअसल, बीते दिनों CM शिवराज ने खंडवा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भरे मंच से अरुण यादव को पाला बदलकर बीजेपी में आने का ऑफर दिया था। सीएम चौहान ने कहा था कि अरुण भैया उधर कांग्रेस में क्या कर रहे हो? मध्य प्रदेश कांग्रेस में केवल एक ही नाम चलता है वो है कमलनाथ का। आपको यहां कौन पूछ रहा है?

Leave a Reply