शिवराज सरकार ने ग्वालियर को दिया नये साल का तोहफा, खुलेगा नया SDM कार्यालय, 11 करोड़ रुपये स्वीकृत…

ग्वालियर : मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने ग्वालियर को नए साल का तोहफा दिया है, ये तोहफा नये SDM कार्यालय के रूप में मिला है, सरकार ने इसके लिए 11 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत कर दी है, इस राशि में कार्यालय की बिल्डिंग और फर्नीचर आदि तैयार की जाएगी। ये SDM कार्यालय उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की विधानसभा में खुलेगा।

प्रदेश के राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत  ने उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को पत्र लिखकर जानकारी दी है कि आपकी विधानसभा क्षेत्र से अनुविभागीय कार्यालय (SDM) भवन के लिए लगातार मांग की जा रही थी, इसलिए शासकीय कार्यों के क्रियान्वयन और स्थानीय लोगों की सुविधा को देखते हुए संयुक्त अनुविभागीय  अधिकारी कार्यालय भवन के लिए 1106.78 लाख रुपये की राशि स्वीकृत कर दी गई है। राशि की स्वीकृति पत्र 23 दिसंबर 2022 को राजस्व मंत्री के कार्यालय ने उर्जा मंत्री को जारी किया है।

उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के कार्यालय ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि सरकार के इस निर्णय से उनकी विधानसभा क्षेत्र की गरीब जनता को 8 से 10 किलोमीटर दूर स्थित कलेक्ट्रेट के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे, SDM कार्यालय खुल जाने से अब शासन से जुड़े सभी कार्य इसी कार्यालय में हो जायेंगे, उर्जा मंत्री ने इसके लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान और राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का आभार माना है।

Leave a Reply