पिछले तीन वर्षों से नियुक्ति का इंतजार कर रहे ओबीसी वर्ग के चयनित शिक्षकों का सब्र का बांध टूट गया है। वे शीघ्र नियुक्ति की मांग को लेकर हफ्ते भर से राजधानी भोपाल में डटे हुए हैं। रविवार को कांग्रेस नेता अरुण यादव चयनित शिक्षकों से मिलने पहुंचे। यादव ने इस दौरान प्रदेश की शिवराज सरकार पर ओबीसी वर्ग के साथ अन्याय का आरोप लगाया।
अरुण यादव ने कहा कि, ‘शिवराज सरकार ओबीसी वर्ग के साथ अन्याय कर रही है। बीजेपी को सिर्फ चुनाव के वक़्त ओबीसी समाज की याद आती है। सरकार 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण का मामला कोर्ट में फंसा होने का झूठ बोलकर इन्हें नियुक्ति नहीं दे रही है।’
यादव ने ओबीसी चयनित शिक्षकों को तत्काल ज्वाइनिंग देने की मांग करते हुए कहा कि वे दो से तीन दिन के भीतर मामले को लेकर विभागीय मंत्री से मुलाकात करेंगे। उन्होंने चयनित शिक्षकों को आश्वासन दिया कि कांग्रेस उनके साथ खड़ी है और उन्हें नियुक्ति दिलाने के लिए संघर्ष करेगी।