लंबे समय से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की उपेक्षा के आरोपों से घिरी एमपी सरकार अब ठेले पर खिलौने जुटाने के अभियान पर उतरी है। खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल की सड़कों पर ठेला चलाकर लोगों से बच्चों के खिलौनों की भीख जुटा रहे हैं। हाल ही में चाइल्ड बजट का ढ़िंढ़ोरा पीटनेवाले सीएम शिवराज के पास आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए फंड नहीं है। अब वो लोगों से कह रहे हैं कि जनता ही आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद ले और हो सके तो बच्चों के लिए खिलौना भी दान करे। सीएम के इस अभियान को कांग्रेस ने स्टंट करार दिया है। कांग्रेस ने कहा है कि शिवराज अब परमानेंटली ठेला ही चलाएंगे।
जानकारी के मुताबिक सीएम शिवराज ने मंगलवार शाम राजधानी के अशोका गार्डन क्षेत्र से खिलौना एकत्रीकरण के अभियान का शुभारंभ किया। सीएम शिवराज इलाके के स्वामी विवेकानंद चौराहा पहुंचे और यहां से हाथ ठेला लेकर परिहार चौराहा और महावीर मार्ग होते हुए मनसा देवी मंदिर तक गए। इस दौरान उनके साथ मंत्री विश्वास सारंग, गोपाल भार्गव, गोविंदपुरा विधायक कृष्णा गौर समेत कई बीजेपी नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।