भोपाल। सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ पीएम मोदी ने विभिन्न योजनाओं और नीतियों को देश में प्रारंभ किया। मेड इन इंडिया, आत्मनिर्भर भारत जैसी योजनाओं ने न केवल भारत की दूसरे देशों पर निर्भरता को खत्म किया बल्कि दूसरे देशों का भारत और भारत में निवेश को लेकर नजरिया भी बदला। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और विकासपूर्ण रणनीतियां के चलते आज हर देश भारत में निवेश करना चाहता है।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए और प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय निवेश को बढ़ाने के इरादे से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार की सुबह देश की राजधानी दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं। जानकारी के मुताबिक शिवराज दिल्ली में 7 देशों के राजदूतों से मुलाकात करेंगे और 11–12 जनवरी को इंदौर में होने जा रही ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में उद्योगिक निवेश के लिए उन्हें आमंत्रित करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री शिवराज कल पुणे के लिए भी रवाना होंगी जहां वह देश के बड़े उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे।
आपको बता दें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 15 अगस्त को प्रदेशवासियों से वादा किया था कि वह अगली 15 अगस्त तक प्रदेश में एक लाख से ज्यादा नौकरियां युवाओं के लिए मुहैया कराएंगे। उनका आज का यह कदम न केवल प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देगा बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी खोलेगा और उनके प्रदेशवासियों से किए गए एक लाख नौकरियों के वादे को भी पूरा करने में मदद करेगा। जिन 7 देशों के राजपूतों से शिवराज मुलाकात आज मुलाकात करेंगे वह हैं यूके, यूएई, सिंगापुर, यूएस, जापान और साउथ कोरिया।