ग्वालियर : मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री राजा पटेरिया की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं उलटी बढती ही जा रही हैं जेल में बंद राजा पटेरिया की तरफ से ग्वालियर जिला न्यायालय की स्पेशल MP/MLA कोर्ट में जमानत याचिका लगाई थी जिसे कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करने वाले कांग्रेस नेता राजा पटेरिया को ग्वालियर की स्पेशल कोर्ट से भी निराशा ही हाथ लगी है, जेल में बंद राजा पटेरिया की जमानत याचिका पर आज ग्वालियर जिला न्यायालय की स्पेशल कोर्ट में सुनवाई हुई, कोर्ट ने जमानत याचिका को ख़ारिज कर दिया।
दरअसल पिछले दिनों 11 दिसंबर को पन्ना जिले के पबई में रेस्ट हॉउस में आयोजित कांग्रेस की एक बैठक आयोजित की गई थी उसका एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें राजा पटेरिया अपने संबोधन में कहते सुनाई दे रहे हैं – मोदी इलेक्शन ख़त्म कर देगा। जाति, धर्म और भाषा के आधार पर बांट देगा। संतों का, आदिवासियों का, अल्पसंख्यकों का भावी जीवन खतरे में हैं। संविधान को बचाना है तो मोदी की हत्या के लिए तत्पर रहो, इन द सेन्स उनको हराने के लिए काम करो।
आरोपी का एक्ट आदिवासी वनवासियों सहित वर्ग लोगों की भावनाएं आहत करने वाला था जिससे देश की जनभावनाएं प्रभावित हो सकती थी, उनके द्वारा जो टिप्पणी की गई थी वो देश की संवैधानिक व्यवस्था के प्रतिकूल की गई थी इसलिए जमानत अर्जी को ख़ारिज किया जाये जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया।