मनीष सिसोदिया को झटका, कोर्ट ने 20 मार्च तक के लिए जेल भेजा, तिहाड़ में मनेगी होली…

नई दिल्ली : शराब घोटाले में गिरफ्तार दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को दिल्ली कोर्ट ने तगड़ा झटका दिया है। आज रिमांड की अवधि पूरी होने के  बाद सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जहाँ सभी दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

20 मार्च तक रहना होगा तिहाड़ जेल में 

कोर्ट के आदेश के बाद मनीष सिसोदिया 20 मार्च तक तिहाड़ जेल में रहेंगे जहाँ उनके एक अन्य साथी पूर्व जेल मंत्री सत्येन्द्र जैन पिछले 9 महीनों से बंद हैं। इसका अर्थ ये हुआ कि मनीष सिसोदिया की होली अब तिहाड़ जेल में मनेगी, हालाँकि इस दौरान 10 मार्च को उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई भी होनी है।

आम आदमी पार्टी ने आरोपों को बताया है झूठा 

आम आदमी पार्टी के दूसरे सबसे बड़े नेता मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने पिछले दिनों दिल्ली शराब घोटाले के आरोप में गिरफ्तार किया था, सीबीआई की मांग पर कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की रिमांड दे दी थी, पिछले सात दिन से सीबीआई मनीष सिसोदिया से पूछताछ कर रही है, सीबीआई का आरोपी है कि मनीष जाँच में सहयोग नहीं कर रहे। उधर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सभी आरोपों को गलत बता रहे हैं।

Leave a Reply