देश में पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम को लेकर पूछे गए सवाल पर पतंजलि के संस्थापक रामदेव कैमरे के सामने भड़क गए। उन्होंने ऑन कैमरा पत्रकारों को धमकाना भी शुरू कर दिया। पत्रकार के साथ रामदेव के दुर्व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, बुधवार को रामदेव हरियाणा के करनाल में थे। यहां एक पत्रकार ने रामदेव से उनकी उस टिप्पणी को लेकर सवाल किया था, जो उन्होंने 2014 से पहले मोदी सरकार के समर्थन में दी थी। उस वक्त बाबा रामदेव ने कहा था कि लोगों को ऐसी सरकार पर विचार करना चाहिए जो 40 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल और 300 रुपये प्रति सिलेंडर पर रसोई गैस सुनिश्चित कर सके।
रामदेव की इसी टिप्पणी को लेकर पत्रकार ने उनसे सवाल किया, जिसके जवाब में उन्होंने उसी पत्रकार से कहा, ‘हां, मैंने कहा था, आप क्या कर लोगे? ऐसे प्रश्न मत पूछो। क्या मैं तेरे प्रश्नों का उत्तर देने के लिए कोई ठेकेदार है, तू जो भी पूछे और मैं उसका उत्तर दूं?
जब पत्रकार ने फिर से सवाल किया और कहा कि आपने सभी टीवी चैनलों में ऐसी बाइट दी थी, तो रामदेव ने पत्रकार की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘मैंने दी थी और अब नहीं देता। कर ले, क्या करेगा। तू चुप हो जा। अब आगे से पूछेगा तो ठीक नहीं होगा। एक बार बोल दिया न। बस।इतनी ज्य़ादा उदंडता नहीं करना चाहिए। तू किसी सभ्य मां-बाप की औलाद होगा।’