ज्योतिरादित्य सिंधिया देश के बड़े नेता हैं. वह केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं. ज्योतिरादित्य के पास नागरिक उड्डयन मंत्रालय की जिम्मेदारी है. ज्योतिरादित्य सिंधिया राज्यसभा के सदस्य हैं.
बात ज्योतिरादित्य सिंधिया के कार की करें तो उन्होंने अपने चुनावी हलफनामे में बताया था कि उनके पास बीएमडब्ल्यू जेट्टा 1960 मॉडल है। तीन पहियों वाली ये आलीशान कार उन्हें विरासत में मिली है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया की छोटी बुआ यशोधरा मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री हैं. उन्होंने चुनाव आयोग को बताया था कि उनके पास दो जीप है जिसमें से एक मर्सिडीज की है.
राजस्थान की मुख्यमंत्री रहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया की बड़ी बुआ वसुंधरा राजे ने अपने हलफनामे में बताया था कि उनके नाम पर कोई कार नहीं है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया की बुआ के बेटे और बीजेपी सांसद दुष्यंत सिंह ने बताया था कि उन्हें विरासत में 5 रोल्स रॉयस कार मिली है.
इसके अलावा दुष्यंत सिंह के पास एक ट्रैक्टर और दो मर्सिडीज की कारें भी हैं. दुष्यंत राजस्थान में झालावाड़ बारन से एमपी हैं.