इंदौर: फिल्म अभिनेता सोनू सूद वैसे तो बॉलीवुड में अपने बेहतरीन अभिनय के लिए जाने जाते हैं, लेकिन उन्होंने अपने अभिनय के अलावा अपनी दरियादिली से लोगों के दिलों में जगह बनाई है। कोरोना महामारी में वे लोगों के मसीहा बनकर उभरे और अब वे राजनीति के क्षेत्र में भाग्य आजमाने की इच्छा रख रहे है। उन्होने इंदौर में अपनी ये इच्छा जाहिर भी कर दी।
राजनीति में कदम रख सकते है सोनू
इंदौर में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे सोनू सूद में मीडिया से चर्चा के दौरान राजनीति में आने के सवाल पर कहा कि बॉलीवुड में एक्टिंग भी एक बेहतर जगह है यह धारणा रहती है कि जब भी कोई इंसान अच्छा काम करता है तो है राजनीति में आए। राजनीति में आए बिना भी अच्छा काम किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि भविष्य में कभी राजनीति में आना होगा तो आएंगे। वहीं, सोनू के इस जवाब पर इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने हामी भरते हुए कहा कि सोनू सूद को राजनीति में भी आना चाहिए।
सोनू बोले- मैंने स्कूटर चलाना भी इंदौर से सीखा
सोनू सूद ने इंदौर की खूब तारीफ करते हुए कहा कि इंदौर से उनके काफी पुराने रिश्ते रहे हैं उन्होंने इंदौर की कई जगहों का नाम लेते हुए कहा कि वह यहां बहुत पहले से आते रहे हैं उन्होंने कहा कि इंदौर में उनकी खुद की जगह भी है और जब भी उनको समय मिलता है वह इंदौर जरूर आते हैं।
उन्होंने कहा कि उन्होंने स्कूटर चलाना भी इंदौर के एबी रोड पर ही सीखा है। साथ ही उन्होंने कहा की इंदौर का इंफ्रास्ट्रक्चर बदल गया है, लेकिन लोगों का अपनापन आज भी वैसा का वैसा ही है, वही इस शहर को विशेष बनाता है और यही मुझे अच्छा लगता है।