छिंदवाड़ा : छिंदवाड़ा में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल की जुबान फिसल गई, उन्होंने पांढुर्णा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए यह कह दिया जिसको लेकर अब राजनैतिक गलियारों में सियासी घमासान मचने के आसार दिख रहे है।
दरअसल, प्रभारी मंत्री मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि उन्होनें कहा कि कार्यकर्ता सम्मेलन में सभी कार्यकर्ताओं को जीत का संकल्प दिलाया है, इस बार पांढुर्णा के अलावा सभी सातों सीटों पर भाजपा चुनाव जीतेगी, हम कमलनाथ को अनाथ कर देंगे…. प्रभारी मंत्री यहीं नहीं रूके उन्होंने आगे यह भी कह दिया की कि पूरी खानदान को अनाथ कर देंगे। प्रभारी मंत्री कमल पटेल के इस बयान को लेकर सियासी गलियारें में इसको लेकर हलचल जरूर होगी।
कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे थे पांढुर्णा
गौरतलब हो कि प्रभारी मंत्री कमल पटेल कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने के लिए पांढुर्णा पहुंचे जहां उन्होंने पत्रकारों से चर्चा के दौरान यह विवादित बयान दिया है। इससे पहले भी उनके कमलनाथ को लेकर बोल बिगड़ चुके है, इससे भाजपा को क्या फायदा होगा यह नहीं मालूम, लेकिन ऐसे बयान को लेकर पहले भी सवाल उठते रहे है।
कार्यकर्ताओं की नाराजगी को बताया गलत
इस दौरान प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने कार्यकर्ताओं की नाराजगी की बातों को बेबुनियाद करार दिया उन्होंने कहा कि मैनें सभी कार्यकर्ताओं का हाथ उठवाकर विजय संकल्प दिलाया है आप देख सकते है, इस बार हम पांढुर्णा के अलावा सातों सीट जीतेंगे।