भोपाल : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश सरकार से अनुरोध किया कि वह या तो महाराष्ट्र के पंडरपुर स्थित मध्य प्रदेश भवन के रख-रखाव की उचित व्यवस्था करे या फिर महाराष्ट्र सरकार के भगवान विठ्ठल मंदिर ट्रस्ट को इसके रख-रखाव का जिम्मा सौंप दे।
पंडरपुर में मध्य प्रदेश भवन का निर्माण प्रदेश सरकार ने राज्य के उन तीर्थयात्रियों के ठहरने के लिए किया है, जो वहां विठ्ठोबा के दर्शन के वास्ते जाते हैं।
विठ्ठोबा मंदिर, जिसे विठ्ठल रुक्मिणी मंदिर के नाम से भी जाना जाता है, महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के पंढरपुर नगर में स्थित विट्ठल और रुक्मिणी को समर्पित एक प्रमुख मंदिर है।
दिग्विजय ने ट्वीट किया, “मध्य प्रदेश के इंदौर, बैतूल, छिंदवाड़ा आदि जिलों के हजारों लोग विठ्ठोबा के दर्शनों के लिए पंडरपुर जाते हैं। उनकी सुविधा के लिए मैंने पंडरपुर में मध्य प्रदेश भवन का निर्माण करवाया था।”
उन्होंने आगे लिखा, “2004 के बाद भाजपा सरकार ने मध्य प्रदेश भवन के रख-रखाव पर ध्यान नहीं दिया, जिसके कारण उसकी बुरी दशा है। (मध्य प्रदेश के) मुख्यमंत्री (शिवराज सिंह चौहान) जी से मेरा अनुरोध है कि उसके रख-रखाव का उचित प्रबंध करें या फिर उसे महाराष्ट्र सरकार के भगवान विठ्ठल मंदिर ट्रस्ट को रख-रखाव के लिए सौंप दें।”
दिग्विजयन ने कहा, “आज आषाढ़ी एकादशी के शुभ अवसर पर दो वर्षों बाद पंडरपुर में विट्ठोबा के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। दो साल तक कोविड-19 के कारण दर्शन पर प्रतिबंध था। वर्ष 1992 से हमारे स्वर्गीय राष्ट्रपति डॉ. शंकरदयाल जी शर्मा की प्रेरणा से लगातार हर साल यहां दर्शन करता आया हूं।”