जबलपुर : पुरानी पेंशन बहाल करने, एनपीएस को रद्द कर सभी ठेका आउट सोर्स गाड़ी कर्मचारियों को नियमित करने सार्वजनिक उपक्रमों का निगमीकरण बंद करने 8 वें वेतन आयोग का गठन कर डीए के रोके गए एरियर देने अनुकंपा नियुक्ति के सरलीकरण संगठनों के प्रजातांत्रिक अधिकारों को लेकर जबलपुर में अखिल भारतीय राज्य कर्मचारी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष लांबा की उपस्थिति में जबलपुर में राज्य विज्ञान शिक्षा केंद्र में सम्मेलन हुआ।
सम्मेलन में लिए गए यह फैसले
इस अवसर पर अपना उद्बोधन में सुभाष लांबा ने बताया कि केंद्र व राज्य सरकारें कर्मचारी विरोधी नीतियों को पूरी ताकत से लागू कर रही हैं जिसका कि हमें पुरजोर तरीके से विरोध करना है हर राज्य से कर्मचारी विरोधी नीतियों को लागू करने से एकजुट होकर रोकेंगे तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष अतुल मिश्रा प्रदेश महामंत्री वीरेंद्र सिंह बघेल उपाध्यक्ष रत्नेश मिश्रा प्रदेश सचिव उमाशंकर तिवारी लिपिक वर्ग कर्मचारी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश चतुर्वेदी मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के आर डी द्विवेदी,पोस्ट टेलीग्राफ संघ के संतोष नेमा एवं अन्य वक्ताओं ने भी सरकार विरोधी नीतियों की आलोचना करते हुए मंच से अपनी बात कही।