मध्य प्रदेश के राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया सड़क दुर्घटना में घायल, ग्वालियर के बिरला अस्पताल में भर्ती…

ग्वालियर : मध्य प्रदेश सरकार  के राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया सड़क दुर्घटना में घायल हो गए मंत्री की कार का एक्सीडेंट हो गया है।बताया जा रहा है। कि मंत्री का काफिला जब मालनपुर क्षेत्र से गुजर रहा था तभी उनकी कार की ट्रैक्टर ट्रॉली से भिडंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि मंत्री की गाडी बुरी तरह क्षति ग्रस्त हो गई।

वहीँ ट्रैक्टर और ट्राली भी अलग अलग हो गए, दुर्घटना की सूचना मिलते ही मालनपुर थाना प्रभारी जितेंद्र मावई मौके पर पहुँच गए और फिर एम्बुलेंस की मदद से मंत्री भदौरिया को ग्वालियर के बिरला अस्पताल भेजा गया।

ये दुर्घटना ग्वालियर से मेहगांव(जिला भिंड) जाते समय हुई। राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया की कार और ट्रैक्टर ट्राली में जोरदार भिडंत हो गई दुर्घटना मालनपुर क्षेत्र में कैडबरीज फैक्ट्री के पास हुई।

ट्रैक्टर ट्राली का ड्राइवर सुरक्षित बताया गया है। मंत्री भदौरिया के वाहन चालक के पैर में चोट बताई गई है।

Leave a Reply