भोपाल. स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स भोपाल एवं टाइगर स्ट्राइक फोर्स होशंगाबाद के संयुक्त प्रयास से वन्य प्राणी तेन्दुए का शिकार करने वाले गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है.
उप वन संरक्षक (वन्य प्राणी) रजनीश सिंह ने बताया कि विदिशा जिले के ग्राम भरवाखेड़ा के पास कुछ व्यक्ति वन्य प्राणी के अवयवों को बेचने की फिराक में थे. इस सूचना के आधार पर विभाग द्वारा त्वरित कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
आरोपियों के पास से तेन्दुए की एक खाल, तेन्दुए पंजे 3 नग, वन्य प्राणी जंगली सुअर के 4 दाँत बरामद किये गए है. आरोपियों के पास से दो पहिया वाहन और 2 मोबाईल भी जब्त किये गये है.