इंदौर : मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में प्रदेश का पहला सोलर बेस्ट पब्लिक इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन बनाकर तैयार किया गया है। ये आम नागरिकों के लिए शहर के महापौर एवं अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड बोर्ड के अध्यक्ष पुष्यमित्र भार्गव द्वारा एसजीएसआईटीएस के समीप शुरू किया गया है। जानकारी के मुताबिक इस चार्जिंग स्टेशन की शुरुआत प्राइवेट कंपनी ईवीवाय एनर्जी के साथ मिलकर की गई है। वहीं इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी ने इसका लुक तैयार किया है।
सोलर चार्जिंग स्टेशनमें एक यूनिट का लगेगा इतना चार्ज
इसको शुरू करने के लिए करीब 15 लाख रूपये की लागत लगाई गई है। जिस जगह पर ये शुरू किया गया है वो जगह नगर निगम की है। खास बात ये है कि इस स्टेशन में दो पहिया वाहन, चार पहिया वाहन और इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा की चार्जिंग की जा सकती है। हालांकि अभी यहां स्लो चार्जर है ऐसे में करीब एक वाहन को चार्ज होने में 3 घंटे लग सकते हैं। क्योंकि इसमें 4 यूनिट बिजली लगभव लगती है।
जानकारी के मुताबिक, हर यूनिट का 15 रुपए चार्ज किया जाएगा। एक बार में 6 वाहन चार्ज किए जा सकेंगे। ईवीवाय एप गूगल प्ले स्टोर से आप चार्जिंग स्टेशन की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इतना ही नहीं आप इसके लिए प्री-बुकिंग कर और प्री-पेड रिचार्ज भी चार्ज करवा सकते हैं।
आपको बता दे, अभी ये स्टेशन एक ही जगह पर बनाया गया है लेकिन इस स्टेशन को अभी करीब 47 स्थानों पर और बनाया जाएगा। इसके लिए जगह चिन्हित की जा रही है। सभी स्टेशन में 37 स्लो चार्जर व 10 फास्ट चार्जर लगाया जाना है। अभी सिर्फ स्लो चार्जर वाला स्टेशन ही बनाया। आज से ही ये स्टेशन शुरू किया जा चुका है। चार्जिंग स्टेशन सोलर एनर्जी पर आधारित है। अगले चरण में फास्ट चार्जिंग स्टेशन भी स्थापित किए जाएंगे।