नई दिल्ली : गौतम अडानी की कमाई ने अब रॉकेट वाली रफ्तार पकड़ ली है। बीते एक सप्ताह में अडानी की कंपनियों के शेयर में आई उछाल ने उन्हें मालामाल कर दिया है। शेयरों में आई उछाल का असर अडानी के नेटवर्थ पर भी पड़ी है। जिसके दम पर अडानी ने अमीरों की लिस्ट में तगड़ी छलांग लगाई है। अडानी का बुरा वक्त जनवरी के आखिरी हफ्ते में तब शुरू हुआ था जब अमरीकी शॉट शेलिंग कंपनी हिडनबर्ग ने उनपर एक रिपोर्ट प्रकाशित की। इस रिपोर्ट में अडानी पर शेयर में हेरफेर के साथ-साथ कई गंभीर आरोप लगाए गए। रिपोर्ट सामने आने के बाद अडानी की कंपनियों के शेयर में सुनामी आ गई। रिपोर्ट आने से पहले दुनिया के तीसरे अमीर रहे अडानी लुढ़कते हुए 38 वें स्थान तक पहुंच गए थे। अब बीते एक सप्ताह में अडानी की कंपनियों के शेयर में आई भारी उछाल ने उन्हें फिर से टॉप-25 में एंट्री दिला दी है।
सुधरी गौतम अडानी की स्थिति
शेयरों के लगातार गिरने के कारण दुनिया के अमीरों की लिस्ट में अडानी 34वें पायदान पर पहुंच गए थे। पिछले एक हफ्ते में उन्होंने इस स्तर से 12 पायदान की छलांग लगाई है। फिलहाल वह 22वें नम्बर पर हैं। उनकी कुल संपत्ति 54 अरब डॉलर पर हो गई है। Bloomberg Billionaires Index के आंकड़ों के मुताबिक, गौतम अडानी की संपत्ति में बीते 24 घंटों में 1.97 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है। बता दें कि फरवरी के अंत में उनकी संपत्ति घटकर 37.7 अरब डॉलर रह गई थी।
24 जनवरी को अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग ने अडानी ग्रुप को लेकर अपनी रिपोर्ट में कई तरह के दावे किए थे। अडानी समूह ने उनका खंडन किया था। लेकिन इस रिपोर्ट के आने के बाद अदाणी समूह की सभी कंपनियों के शेयरों में तेज बिकवाली शुरू हो गई। एक महीने में अडानी के शेयर 85 फीसदी तक टूट गए । लेकिन हाल के दिनों में शेयर लगातार मजबूत हो रहे हैं।
अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) के शेयर गुरुवार के शुरुआती सत्र में बीएसई पर 3% से अधिक गिरकर 1,950 रुपए प्रति शेयर हो गए। अडानी पावर और अडानी विल्मर के शेयरों में 5% अपर सर्किट लगा। एनएसई ने कुछ शेयरों पर अतिरिक्त निगरानी तंत्र (एएसएम) लगा दिया है। अदानी ट्रांसमिशन, अदानी टोटल गैस, अदानी ग्रीन एनर्जी भी 5% के ऊपरी सर्किट तक पहुंच गए थे।
बीते एक सप्ताह से अडानी की कंपनियों के शेयर में तेजी
बीते एक सप्ताह में अडानी की कंपनियों के शेयर में तेजी देखने को मिली। अडानी के कंपनियों के शेयर हरे निशान के ऊपर कारोबार करते नजर आए। शेयर बाजार में आई उछाल का असर गौतम अडानी के नेटवर्थ पर भी देखने को मिला। अडानी के नेटवर्थ ने भारी छलांग लगाई। जिससे वो दुनिया के टॉप 25 अमीरों की लिस्ट में दोबारा शामिल हो गए हैं।