सिनेमा जगत के मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र की शादी बॉलीवुड में कदम रखने से पहले महज १९ साल की उम्र में प्रकाश कौर के साथ हो गयी थी। फिल्मों में आने के कुछ समय बाद धर्मेंद्र को हेमा मालिनी से प्यार हो गया और हेमा भी धर्मेंद्र को चाहने लगी थी। दोनों का रिश्ता शादी तक आगे बढ़ गया। मगर फिर ऐसा क्या हुआ कि सौतेले बेटे सनी देओल ने हेमा मालिनी पर चाकू से हमला कर दिया। चलिए जानते है।
ये जानते हुए कि धर्मेंद्र पहले से ही शादीशुदा है और चार बच्चों के बाप है, हेमा चाहती थी कि धर्मेंद्र अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दें। मगर पहली पत्नी प्रकाश कौर ने धर्मेंद्र को तलाक देने से साफ़ इंकार कर दिया।
ऐसे में धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने इस्लाम धर्म अपनाकर शादी कर ली। दोनों की इस शादी से प्रकाश कौर तो सदमे में थी ही, इसके साथ बॉबी और सनी देओल भी पिता की इस हरकत से नाराज़ थे कि उन्होंने उनकी मां को अकेला छोड़ दिया था।
ऐसा कहा जाता है कि सनी देओल इस शादी को लेकर इतने खफा थे कि उन्होंने एक बार हेमा मालिनी पर चाक़ू से हमला भी कर दिया था। मगर उस जमाने में एक मशहूर मैगजीन को दिए एक मात्र इंटरव्यू में धर्मेंद्र की पत्नी प्रकाश कौर ने इससे साफ़ इंकार किया था।
प्रकाश कौर के मुताबिक उन्होंने अपने बच्चों को अच्छे संस्कार और तालीम दी है। उनके बच्चे ऐसा कतई नहीं कर सकते। हालांकि प्रकाश कौर ने ये स्वीकार किया था कि इस शादी से वो उनके बच्चे काफी सदमे में थे और मां को दुखी देखकर उस समय बच्चों में बेहद गुस्सा भी था।