नई दिल्ली : अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के आबकारी नीति मामले के लॉन्ड्रिंग केस में सुप्रीम कोर्ट द्वारा अंतरिम जमानत दी गई है। जानकारी के अनुसार सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को 1 जून तक के लिए अंतरिम जमानत दी है। वहीं उन्हें 2 जून को हर हाल में सरेंडर करने को कोर्ट द्वारा कहा गया है।
दरअसल इस मामले में, सुप्रीम कोर्ट की डिवीजन बेंच ने जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता के फैसले के बाद केजरीवाल को जमानत प्रदान की। इसके साथ ही, इस केस के संबंध में आज ईडी नई चार्जशीट दाखिल कर सकती है।
जानिए क्या हुआ था पिछली सुनवाई?
दरअसल पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने अपनी राय व्यक्त की थी। उन्होंने कहा था कि अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर विचार करने की आवश्यकता है। उन्होंने इसे ‘असामान्य परिस्थितियों’ का मुद्दा बताया और यह भी कहा कि वे राज्य के चुने हुए मुख्यमंत्री होने के नाते कोई आम अपराधी नहीं हैं।
इसके साथ ही कोर्ट ने ED के विरोध में कहा था कि ‘उन्हें भी चुनाव के दौरान प्रचार करने का पूरा अधिकार है। इसके बाद, ED के वकीलों ने यह प्रश्न उठाया कि क्या केजरीवाल एक मिसाल बन रहे है कि अब अन्य सांसद और विधायक भी जमानत की मांग करेंगे? और क्या चुनावी प्रचार को लेकर इस प्रकार की बड़ी दलील हो सकती है? साथ ही, ED के वकीलों ने यह भी कहा था कि अगर दिल्ली के मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार नहीं करेंगे तो इससे कोई भी अधिकार या आसमान नहीं गिरेगा।