तेजप्रताप से उनके नौकर ने राबड़ी आवास में की गाली-गलौज, आईफोन और तीन बैग सामान भी ले गया,

तेजप्रताप के घर में उनके नौकर ने ही चोरी कर ली। उनके गाड़ी को तोड़ डाला। आईफोन और तीन बैग सामान भी ले गया। जाते-जाते तेजप्रताप को राबड़ी आवास में घुसकर गाली भी दे गया। सचिवालय थाने को दिए आवेदन में तेजप्रताप ने पुलिस से गुहार लगाई है। 20 दिन पहले हुई घटना से जुड़े आवेदन को अब मीडिया में जारी किया गया।

tej pratap yadav

पटना : लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) के घर में चोरी हुई है। तेजप्रताप यादव ने अपने नौकर पर ही चोरी का आरोप लगाया है। सचिवालय थाने में इस बाबत आवेदन दिया है। इसमें कहा गया है कि 27 मई को उनके पटना स्थित सरकारी आवास दो एम स्ट्रैंड रोड पर चोरी की घटना हुई है। 10 सर्कुलर रोड में उन्हें उनके नौकर चंदन ने आकर गालियां भी दी।

तेजप्रताप के सरकारी आवास में चोरी
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से तेजप्रताप यादव 10 सर्कुलर रोड (राबड़ी आवास) में रह रहे हैं। पास में ही उनका सरकारी आवास भी है। जिसे 2 एम स्ट्रैंड रोड के नाम से जाना जाता है। चोरी की घटना तेज प्रताप के सरकारी आवास में हुई है। वैसे इस घटना के तीन सप्ताह होने को है। मगर इसे काफी दिनों बाद मीडिया में जारी किया गया।

FIR में तेजप्रताप ने क्या कहा?
तेजप्रताप यादव ने सचिवालय थाने को दिए अपनी एफआईआर में कहा कि ’27 मई 2022 को मेरे आवास 2 एम स्ट्रैंड रोड पटना से चंदन कुमार, पिता वीरेंद्र प्रताप, निवासी पीएनटी कॉलोनी, किदवईपुरी, पटना ने मेरा आई-फोन और तीन बैग चोरी कर भाग गया है। मेरी गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है। 10 सर्कुलर रोड पटना में आकर भी गाली-गलौज किया।’ तेजप्रताप ने तत्काल कार्रवाई करके सामान बरामद करने का आग्रह किया है।


सचिवालय थाने में चोरी का आवेदन

तेजप्रताप यादव ने अपने नौकर चंदन पर चोरी का आरोप लगाया है। सचिवालय थाने को दिए आवेदन के मुताबिक उनके सरकारी आवास से आईफोन समेत तीन बैग की चोरी हुई है। तेजप्रताप यादव ने पुलिस को दिए गए आवेदन में अपनी गाड़ी क्षतिग्रस्त करने का भी आरोप लगाया है। चोरी की इस घटना के बाद तेजप्रताप यादव के सुरक्षाकर्मियों पर भी सवाल है।

Leave a Reply