बुरहानपुरः इंदौर-इच्छापुर हाइवे पर आए दिन हादसे हो रहे हैं। बीते 23 अगस्त को शाहपुर के पास हुए हादसे में तीन कॉलेज छात्राओं और एक ऑटो चालक की मौत हो गई थी। हाईवे पर जगह-जगह गड्ढे हैं, जो दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं। साइड पटरी भरी न होने से भी वाहन चालक हादसे का शिकार हो रहे हैं।
लगातार हो रहे हादसों के बावजूद प्रशासन इसको लेकर बेफिक्र है। हाईवे के गड्ढों को घोषणाएं कई बार हुईं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसे लेकर सोमवार को बुरहानपुर विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह उर्फ शेरा खुद हाईवे के गड्ढे भरने निकल पड़े।
विधायक ने अपनी टीम के साथ गणपति नाका से यह अभियान शुरू किया। मिट्टी और गिट्टी डालकर गड्ढों को भरा गया। इस दौरान विधायक ने कहा कि इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर गड्ढों के कारण रोज हादसे हो रहे हैं। सरकार की आंख नहीं खुल रही है। युवा साथियों ने यह काम चालू किया है। अभियान के तहत जिले में हाईवे की
विधायक ने कहा कि हाईवे के गड्ढों के बारे में कई बार शिकायत की, लेकिन शासन-प्रशासन ने बात नहीं सुनी। इसलिए स्थानीय युवाओं के साथ अपने स्तर यह यह अभियान चालू किया गया है।