जबलपुर : मध्यप्रदेश के जबलपुर से बड़ी खबर सामने आई है। जहां बालाघाट से निर्वाचित हुए भाजपा सांसद ढालसिंह बिसेन को हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। दरअसल, हाईकोर्ट ने सांसद के खिलाफ दायर चुनाव याचिका खारिज कर दी है और उनकी सजा को माफ कर दिया है। जिससे पार्टी में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।
बसपा प्रत्याशी ने दायक की थी याचिका
आपको बता दें कि यह याचिका बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी कंकर मुजारे ने दायर की थी। इस दौरान उन्होंने बिसेन के खिलाफ सम्पत्ति ब्यौरे और ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाया था। यह याचिका साल 2019 में दायर की गई थी। शिकायत के बाद मामले में जांच किया गया। जिसमें सारे आरोप गलत पाए गए।