आजकल संसार में जितना पवित्र बंधन विवाह का होता है उतना कोई बंधन नहीं होता और शादी करने के बाद एक लड़की अपने ससुराल में पति के साथ बहुत से सपने संजोकर जाती है. पति पर विश्वास के साथ नई जिंदगी की शुरुआत करती है. लेकिन इस संसार में कुछ ऐसे भी लोग आज भी हैं जो इन सभी रिश्ते की मर्यादा और भावनाओं को भूल जाते हैं. और उस लड़की का निरादर अपमान करते एक पल भी नहीं सोचते कि यह भी एक इंसान है और उसके साथ नैतिकता इंसानियत का बर्ताव करना चाहिए.और अपनी अनैतिकता और अपने बुरे बर्ताव से इतनी हद तक गुजर जाते हैं की इंसानियत को ही तार तार करदेते है.हम आपसे चर्चा करने जा रहे हैं एक एसे मामले की जहां एक पति ने अपनी पत्नी को अपने ही हाथों से मार डाला और उसकी लाश दो टुकड़ों में मिली.
लापता हुई बांग्लादेशी एक्ट्रेस राइमा इस्लाम शिमू की लाश एक बोरे में मिली. शिमू के दो टुकड़े करने के बाद उनकी लाश बोरे में बंद करके फेंक दी गई थी. पुलिस के अनुसार शव ढाका के केरानीगंज में आलियापुर इलाके में हजरतपुर ब्रिज के पास सड़क किनारे सोमवार की सुबह मिला.35 वर्ष की एक्ट्रेस की गर्दन पर भी निशान थे. पुलिस ने इस मामले में एक्ट्रेस के पति और उसके दोस्त सहित 6 अन्य लोगों को हिरासत में लिया है.
रायमा बांग्लादेश की राजधानी ढाका के ग्रीन रोड इलाके में अपने पति और दो बच्चों के साथ रहती थीं.शिमू रविवार की सुबह मावा में शूटिंग के लिए घर से निकली थीं. इसके पश्चात उनसे कई बार फोन पर संपर्क किया गया.लेकिन उनका कोई पता नहीं चल सका.बच्चों ने सोचा कि मां शूटिंग में बिजी हो सकती हैं.लेकिन शाम के बाद तक उनके घर नहीं लौटने पर परिवार की ओर से कालाबागान थाने में इस बात की शिकायत दी गई थी.