मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 7 मार्च से शुरू हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि शिवराज सरकार ने बजट सत्र की तैयारियां कर ली हैं। वहीं राज्यपाल मंगूभाई पटेल जल्द ही बजट सत्र को लेकर अधिसूचना जारी कर सकते हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्यपाल मंगूभाई पटेल एक से दो दिन के भीतर बजट सत्र को लेकर अधिसूचना जारी करने वाले हैं। यह सत्र 7 मार्च से लेकर 25 मार्च तक चलेगा। 7 मार्च को राज्यपाल मंगूभाई पटेल का विधानसभा में अभिभाषण होगा।
8 और 9 मार्च को सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी। इस बजट सत्र के दौरान सदन में कुल 13 बैठकें होंगी। होली और रंगपंचमी पर्व के चलते 18 मार्च से 22 मार्च तक अवकाश रहेगा।