ग्वालियर : पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय माधव राव सिंधिया की याद में आज ग्वालियर में मैराथन का आयोजन किया गया, सीनियर वर्ग के लिए आयोजित मैराथन 2023 में शहर के और देश के अलग आलग शहरों से आये धावकों ने जोश के साथ हिस्सा लिया, फिल्म एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और अन्य अतिथियों के साथ हरी झंडी दिखाकर मैराथन की शुरुआत की और फिर समापन मौके पर विजेताओं को पुरस्कार दिए।
“माधव महाराज” की जन्म जयंती पर आयोजित मैराथन में पूरा शहर दौड़ा तो उनके साथ अपने पिता की याद में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी दौड़ लगाई और उनके बेटे महा आर्यमन सिंधिया ने भी दादा की स्मृति में मैराथन में हिस्सा लिया, पुरुष और महिला वर्ग में आयोजित मैराथन को लेकर महिला और पुरुष दोनों वर्ग के धावकों में जोश दिखाई दिया।
मैराथन के दो अलग रूट थे, पुरुषों के लिए 12 किलोमीटर और महिलाओं के लिए 7 किलोमीटर की मैराथन का आयोजन किया गया था, पुरे मार्ग की सुरक्षा के लिए करीब 200 पुलिस जवान और अधिकारी तैनात थे, मैराथन की शुरुआत ग्वालियर व्यापार मेला से हुई जबकि समापन थीम रोड पर हुआ।
मैराथन के समापन मौके पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, महिमा चौधरी, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट सहित अन्य अतिथियों ने विजेताओं को पुरस्कार बांटे, पुरुष वर्ग में पहला स्थान भोपाल के उपेंद्र पाल का रहा जिसे 51 हज़ार का इनाम दिया गया वहीं महिला वर्ग में अलीगढ की सोनम चौधरी प्रथम स्थान पर रही उन्हें भी 51 हज़ार रुपये का नगद इनाम दिया गया, इसके आलावा अन्य विजेताओं को भी पुरस्कार दिए गए।