जबलपुर : जबलपुर में भारत निर्वाचन आयोग ने जिले की आठों विधानसभा क्षेत्रों के लिए गणना प्रेक्षकों की नियुक्ति की है। आयोग ने विधानसभा क्षेत्र पाटन के लिए अरूणिमा डे को गणना प्रेक्षक नियुक्त किया है।
गणना प्रेक्षक
इसी तरह मंजुनाथ जी एन को बरगी, सुहर्ष भगत को जबलपुर पूर्व, सौरभ जैन को जबलपुर उत्तर, लवकुश कुमार त्रिपाठी को जबलपुर केंट, आकांक्षा रंजन को जबलपुर पश्चिम, देब कुमार नंदन को पनागर तथा मनीष कुमार को विधानसभा क्षेत्र सिहोरा का गणना प्रेक्षक नियुक्त किया है।