भोपाल : सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु और गंभीर चोटों को खत्म करने के लिए भोपाल में तीन दिवसीय पहली विजन जीरो समिट सोमवार 29 मई को होने जा रही है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, पीटीआरआई जी. जनार्दन ने बताया है कि समिट का शुभारंभ गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में होगा। परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत विशिष्ट अतिथि होंगे। अध्यक्षता मेनिट भोपाल के प्रोफेसर और डीन डॉ. मनमोहन कापसे करेंगे। समिट को पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना, परिवहन आयुक्त एस.के. झा , निदेशक मेनिट रमाशंकर वर्मा भी संबोधित करेंगे।
आवश्यक रणनीति बनाने के लिए समिट
समिट का शुभारंभ 29 मई को अपरान्ह 4 बजे होटल कोर्टयार्ड मैरियट में होगा, जो 31 मई तक चलेगा। सड़क दुर्घटना में होने वाली मृत्यु और गंभीर चोटों को खत्म करने के लिए देश के शोधकर्ताओं, नीति निर्माताओं और चिकित्सकों के साथ आवश्यक रणनीति बनाने के लिए समिट की जा रही है। इंजीनियरिंग, लैंड यूज प्लानिंग, ड्राइवर साइकोलॉजी एंड एजुकेशन, सेफ्टी मैनेजमेंट हेल्थकेयर एंड ट्रामा फेसिलिटी, व्हीकल टेक्नोलॉजी जैसे विषयों पर कार्य करने वाले संस्थानों के शिक्षाविदों के 50 से अधिक शोध-पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे। इसमें सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में काम करने वाले पुलिस, परिवहन, सड़क निर्माण एजेंसी तथा शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी शामिल होंगे। समिट में सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
यह होंगे सम्मिलित
समिट में भारतीय विज्ञान संस्थान बैंगलुरू, केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान नई दिल्ली, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस%