भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया वर्तमान में केंद्र में उड्डयन मंत्री हैं. इस दिग्गज ने भी अपने पिता की तरह ही राजनीती की शुरुआत कांग्रेस से की थी लेकिन वह 2019 के आम चुनाव के बाद बीजेपी में शामिल हो गए थे.
दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने साल 1994 में गायकवाड परिवार की राजकुमारी प्रियदर्शनी से शादी की हैं. उनकी पत्नी दुनिया की 50 सबसे खूबसूरत महिलाओं की सूची में जगह बना चुकी हैं
सिंधिया परिवार की लाड़ली अनन्या घर में सबसे छोटी हैं और ब्रिटिश स्कूल में पढ़ाई करती हैं.
ज्योतिरादित्य की बेटी घुड़सवारी की बड़ी शौकीन है और महज 8 साल की उम्र से घुड़सवारी सीख कर रही हैं. उनके पास एक शानदार घोडा भी हैं, जिसका नाम गीगी हैं.
सिर्फ घुड़सवारी ही नहीं सिंधिया परिवार की एकलौती बेटी फुटबॉल की बड़ी शौकीन हैं. उन्हें कई मैदान पर फुटबॉल देखते हुए देखा जाता हैं.
अनन्या राजे सिंधिया ने एक बार खुलासा किया था कि उनके पिता ज्योतिरादित्य चाहते हैं कि वह लिबरल आर्ट्स में पढ़ाई करें हालाँकि उन्हें फाइन आर्ट्स में रूचि हैं.
इंटरव्यू में अनन्या ने इच्छा जाहिर की थी कि उम्मीद है कि मैं एक दिन ब्रांडिंग या फिर ग्राफिक डिजाइन में नाम रोशन करुँगी.