भोपाल : मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 107 नये मामलें सामने आए है जिसके बाद अब प्रदेश में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 346 पहुँच गई है, वही प्रदेश में पाजिटिविटी रेट 7.6 पहुँच गया है इसके साथ ही इंदौर में कोरोना संक्रमित एक शख्स की मौत हो गई है।
पिछले 24 घंटे में इतने मामलें
इसमें भोपाल में 44 नये मामलें मिले है जिसके बाद अब यह प्रदेश में सबसे ज्यादा 125 एक्टिव केस है, वही आगर मालवा में 4 केस मिले है, इसके साथ ही दतिया में भी 1 केस मिला है, ग्वालियर में 14 नये मामलें मिलने के बाद एक्टिव केस 33 हो गए है, वही हरदा 2 एक्टिव केस है, इंदौर में 14 केस नये मिलने के बाद कुल 60 एक्टिव केस है, इसके साथ ही जबलपुर में 44 एक्टिव केस है, राजगढ़ में 21 नये मामलें मिलने के एक्टिव केस की संख्या 35 हो गई है, रायसेन में 6 सागर में 9 सीहोर 14 और उज्जैन में एक्टिव केस 7 है।