दमोह : दमोह जिले में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने बहुप्रतीक्षित एफएम रिले सेंटर का शुभारंभ किया। बता दें कि आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 91 एफएम ट्रांसमीटर्स का उद्घाटन किया है। जिसका लाभ भारत के कई राज्यों को मिलेगा।
दमोह जिले में बहुप्रतीक्षित एफएम रिले सेंटर का शुभारंभ हो गया। दमोह के लोगों की अनेक वर्षों से मांग थी। कि दमोह में भी एक एफएम स्टेशन का शुभारंभ हो। ऐसे में भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री स्थानीय सांसद प्रहलाद सिंह पटेल के प्रयासों से दमोह के लोगों को यह सौगात मिली है। दमोह की सर्किट हाउस पहाड़ी पर पूर्व में स्थित दूरदर्शन केंद्र के स्थान पर अब एफएम रिले स्टेशन का सेटअप होने के बाद शुभारंभ किया गया। यहां पर केंद्रीय मंत्री पहलाद सिंह पटेल वक्त से पहले पहुंचे। और उन्होंने ठीक 10:30 बजे इस केंद्र का शुभारंभ किया, वही सभी ने एक स्थान पर बैठकर दूरदर्शन के माध्यम से प्रसारित हुए आयोजन को देखा, और साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मंत्री अनुराग ठाकुर के द्वारा दिए गए संबोधन को भी सुना। आयोजन के दौरान स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।