इन्दौर : इंदौर में पुलिस संदिग्ध लोगों पर साख नजर रखने के लिए लगातार नए नए प्रयास कर रही है। अभी हाल ही में एक और नवाचार पुलिस की टीम द्वारा संवेदनशील क्षेत्रों में नजर रखने के लिए किया गया है। बताया जा रहा है कि इंदौर के बंबई बाजार, फव्वारा चौक, कड़ावघाट, ताज बिल्डिंग, जवाहर मार्ग, नया पीठा, मोचीपुरा, उदापुरा टी, पिंजारा बाखल और सैफी स्कूल के साथ कुल 11 इलाकों में अच्छी क्वालिटी वाले कैमरे लगाए गए है।
अब पुलिस बैठे बैठे ही सब पर नजर रखने के साथ उनकी आवाज भी सुन सकेगी। क्योंकि जो कैमरे लगाए गए है वो उच्च क्वालिटी के है उसमें आवाज भी सुनाई देगी। ऐसे में लोगों को अब सतर्क रहने की सबसे ज्यादा जरुरत होगी। क्योंकि लोगों द्वारा कही गई सभी बात पर पुलिस गौर करेगी।
खास बात ये है कि इन इलाकों में यदि ज्यादा भीड़ देखने को मिली तो पुलिस स्पीकर पर घोषणा कर उसे हटा देगी। इन 11 इलाकों की पल पल की गतिविधियां थाना प्रभारी और बीट प्रभारी देख सकेंगे। जानकारी के मुताबिक, बुधवार के दिन पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र ने पंढरीनाथ थाना क्षेत्र में ‘वर्चुअल पैट्रोलिंग” की शुरुआत की। ऐसे में एक संस्थान की तरफ से पुलिस ने इन 11 इलाकों में 32 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं।
ऐसे रखी जाएगी नजर –
- 24 घंटे पुलिस अपनी बीट में लोगों की लाइव गतिविधियां देख सकेंगे।
- संदेही व्यक्ति या अनावश्यक भीड़ दिखाई देगी तो पुलिस स्पीकर और मोबाइल से संदेश प्रसारित करेगी।
- व्यक्ति पुलिसकर्मी की आवाज सुनकर प्रतिउत्तर देता है तो वो सब सुनाई देगा।
- कैमरे में रिकॉर्डिंग के साथ आवाज भी रिकॉर्ड होगी।
- कैमरों की कंट्रोल यूनिट तो थाने में रहेगी, लेकिन बीट प्रभारी और सिपाहियों के मोबाइल से भी जुड़ी होगी।
- कैमरे कलर और नाइट विजन के हैं इसलिए सब कुछ क्लैरिटी के साथ रिकॉर्ड हो सकेगा।