उत्तर प्रदेश राज्य विधानसभा आम चुनाव-2022 में मतदान के लिए मध्य प्रदेश के विभिन्न औद्योगिक संस्थानों एवं राजकीय उपक्रमों में नियोजित कामगार, जो उत्तर प्रदेश के मतदाता हैं, को मतदान दिवस पर मतदान के लिए छुट्टी दी जाएगी। यह सवैतनिक अवकाश होगा और इस संबंध में निर्देश श्रम आयुक्त मध्य प्रदेश द्वारा जारी किए गए हैं।
उत्तर प्रदेश राज्य के पंजीकृत मतदाता हैं, उन्हें विधानसभा आम चुनाव-2022 के लिये निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मतदान दिवस को सवैतनिक अवकाश प्रदान करें, ताकि उनके द्वारा मतदान के अधिकार का स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से उपयोग सुनिश्चित किया जा सके।