मंदसौर। मंदसौर जिले में हो लगातार बारिश का दौर जारी है वही बारिश के कारण किसानों के चेहरे की रौनक भी गायब हो गई है मौसम की अनुकूलता के आधार पर इस वर्ष अच्छी फसल होने के अनुमान था लेकिन कड़ी मेहनत के बावजूद भी ऐन वक्त पर फसल निकलने के समय हुई बारिश ने किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गई हैं।
पकी पकाई फसल पानी में तरबतर होने के कारण खराब होने की कगार पर हैं, वही किसानों के चेहरों पर मायूसी छा गई है वहीं किसान अब सरकार की ओर आशा भरी नजरों से देख रहे है ताकि सर्वे हो जाए और मुआवजे का कुछ पैसा अगर किसानों के खाते में डाले तो उन्हें कोई राहत मिले वहीं दूसरी ओर इस बारिश ने ऐसा कहर बरसाया कि किसानों की मेहनत की कमाई पर पानी फिर गया जहां एक और किसान द्वारा अपने खेतों पर सोयाबीन की फसल काटकर रखी गई थी परंतु बारिश ने उस पर भी पानी फेर दिया और फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया जहां एक और दीपावली का बड़ा पर्व आ रहा है किसान को अपनी सोयाबीन की फसल देखकर काफी खुशी मिल रही थी वही मौसम की मार ने किसान की खुशियों पर पानी फेर दिया अब खेतों में पानी भरा हुआ है सोयाबीन की फसल खराब होने का अंदेशा दिखाई दे रहा है वही दीपावली का त्यौहार भी आया हुआ है, किसान काफी परेशान दिखाई दे रहा है वहीं मौसम विभाग की माने तो अभी बारिश का दौर जारी रहेगा यह बारिश किसानों के लिए मुसीबत की बारिश बनकर आई है।