भोपाल: मध्य प्रदेश शासन पिछले कुछ दिनों से लगातार अधिकारियों कर्मचारियों के तबादला आदेश जारी कर रहा है, ये तबादले प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से किये जा रहे हैं साथ ही व्यक्तिगत अनुरोध पर भी शासन तबादले कर रहा है।
मध्य प्रदेश गृह विभाग ने आज शुक्रवार को एक तबादला आदेश जारी किया है, इस लिस्ट में चार IPS अधिकारियों के नाम शामिल हैं, लिस्ट में 1988 बैच के IPS अधिकारी कैलाश मकवाना, 1990 बैच के IPS अधिकारी केटी वाईफे, 1996 बैच के IPS अधिकारी योगेश चौधरी और 1998 बैच के IPS अधिकारी साजिद फरीद शापू के नाम शामिल है।