भोपाल : मध्यप्रदेश में कोरोना के मामलों में तेजी से कमी आई है, पिछले 24 घंटे में प्रदेश में एक भी कोरोना पाज़िटिव मामला सामने नहीं आया है, वही अब प्रदेश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या 47 रह गई है, पिछले करीबन 7 दिनों में मध्यप्रदेश में कोरोना की रफ्तार एकदम से कम हुई है, वही प्रदेश के ज्यादातर जिलों में कोरोना के केस शून्य हो गए है हालांकि भोपाल में अभी 19 एक्टिव केस है वही ग्वालियर में 3, होशंगाबाद में 2, इंदौर में 6, जबलपुर में 9, उज्जैन में 4, सागर में 2, सीहोर और सिंगरौली में 1-1 मामला पाज़िटिव केस का है।
कहाँ-कितने मामले
मध्यप्रदेश में मार्च और अप्रैल महीने में रोजाना कोरोना के बढ़े मामलें सामने आ रहे थे जो चिंता का विषय बन गए थे, केंद्र के निर्देशों के बाद मध्यप्रदेश में भी माकड्रिल की गई थी ताकि अगर आने वाले समय में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी होती है तो अस्पताल में तमाम इंतजाम पहले से ही दुरुस्त किए जाए लेकिन मई महीने की शुरुआत से ही प्रदेश में कोरोना के मामलों में कमी आनी शुरू हो गई और अब कई जिलों में कोरोना केस शून्य हो गए है।