नई दिल्ली : आज अगस्त महीने की आखिरी तारीख है और रविवार से सितंबर का महीना शुरू होने जा रहा है। सितंबर की शुरुआत के साथ ही कई नियमों में वित्तीय बदलाव होने जा रहे हैं, जिसका असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा। 1 सितंबर से गूगल प्ले स्टोर , क्रेडिट कार्ड नियम से जुड़े नए नियम और TRAI भी स्पैम कॉल और मैसेज को रोकने के लिए नए नियम करने लागू होंगे। वहीं आधार कार्ड, एलपीजी गैस और जीएसटी के नियमों में भी परिवर्तन आएगा। आइए जानें अगले महीने कौन-कौन से बदलाव होंगे।
गैस सिलेंडर की कीमत में परिवर्तन संभव
हर महीने की 1 तारीख को एलपीजी की कीमत (LPG Price) में बदलाव होता है। एलपीजी सिलेंडर की कीमतों के साथ-साथ तेल बाजार की कंपनियां हर महीने एयर टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ), सीएनजी, पीएनजी की कीमतों में संशोधन करती हैं।पिछले माह यानी अगस्त की शुरुआत में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में 8.50 रुपए की बढ़ोतरी हुई थी, हालांकि उससे पहले जुलाई में इसके भाव में 30 रुपए की कटौती की गई थी ऐसे में संभावना है कि 1 सितंबर को भी ईंधन की कीमतों में बदलाव हो सकता है।
फ्री Aadhaar कार्ड अपडेट कराने की डेडलाइन
मुफ्त आधार कार्ड अपडेट की आखिरी तारीख 14 सितंबर 2024 है। अगर आप भी इस फ्री सर्विस का फायदा उठाना चाहते हैं तो 14 सितंबर, 2024 तक अपने आधार को ऑनलाइन अपडेट (Aadhaar Card Update online) कर लें। वरना बाद में इसके लिए आपको फीस भरनी होगी। पहले मुफ्त आधार अपडेट की आखिरी तारीख 14 जून तय की गई थी, लेकिन इसे बढ़ाकर 14 सितंबर कर दिया गया है।
Credit Card Rules में बदलाव
- 1 सितंबर से एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में संशोधन करने जा रहा है। बैंक यूटिलिटी ट्रांजैक्शन पर रिवर्ड प्वाइंट की सीमा तय करेगा। अगले महीने से UPI और अन्य प्लेटफॉर्म पर RuPay क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को बाकी पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर के क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने वालों के समान ही रिवार्ड प्वाइंट मिलेगा।
- थर्ड पार्टी ऐप्स के जरिए एजुकेशन पेमेंट करने पर भी रिवार्ड प्वाइंट नहीं मिलेगा। वहीं टेलीकॉम और केबल ट्रांजैक्शन पर मासिक 2000 प्वाइंट की लिमिट भी लग जाएगी।
- आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) अपने पेमेंट शेड्यूल (Payment schedules) को अपडेट कर रहा है, जो पेमेंट कब और कैसे प्रोसेस किया जाता है। क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए रिवॉर्ड पॉइंट खोने या किसी फीस का सामना करने से बचने के लिए इन बदलावों पर नजर रखना जरूरी है।
UPI और RuPay कार्ड से जुड़े नए नियम
नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के नए नियम के तहत 1 सितंबर 2024 से रुपे क्रेडिट कार्ड (RuPay Credit Card) और UPI ट्रांजैक्शन फीस अब आपके रुपे रिवॉर्ड प्वाइंट्स (Rupay Reward Point) से नहीं काटी जाएगी। यह नियम सभी बैंकों को लागू करने के लिए सूचित किया गया है।इससे आपके रिवॉर्ड प्वाइंट्स का पूरा उपयोग किया जा सकेगा और ट्रांजैक्शन फीस पर खर्च कम होगा। NPCI का यह नया नियम 1 सितंबर 2024 से देशभर में लागू हो जाएगा।
जीएसटी रिटर्न के लिए बैंक खाता जरूरी
1 सितंबर 2024 से जीएसटी रिटर्न के लिए जरूरी बैंक खाते का विवरण देना अनिवार्य हो जाएगा। जीएसटी के नियम 10ए के अंतर्गत करदाताओं को रजिस्ट्रेशन की तारीख से 30 दिन के अंदर वैध बैंक खाते की जानकारी देनी जरूरी होती है । इसके तहत अब एक महीने के भीतर अपने बैंक खाते का डिटेल्स जीएसटी पोर्टल पर अपडेट करना होगा,अन्यथा जीएसटी रिटर्न फाइल नहीं कर पाएंगे।
फर्जी कॉलों पर लगाम
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) 1 सितंबर 2024 से फर्जी कॉल और एसएमएस के जरिए ठगी करने वाले साइबर क्रिमिनलों की गतिविधियों पर नकेल कसने जा रहा है। टेलीमार्केटिंग कोल कर्मशियल मैसेजिंग के लिए नया “140” मोबाइल नंबर सीरीज जारी होगा। ट्राई ने Reliance Jio, Airtel, Vodafone Idea and BSNL से कहा है कि 30 सितंबर 2024 तक 140 मोबाइल नंबर सीरीज से शुरू होने वाली टेलीमार्केटिंग कॉल और व्यावसायिक मैसेजिंग ब्लॉकचेन बेस डिस्ट्रीब्यूटेड लेजर टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट कर दें। टेलीमार्केटिंग सर्विसेज धीरे-धीरे 30 सितंबर तक ब्लॉकचेन-बेस्ड सिस्टम में शिफ्ट हो जाएंगी, जिससे सिक्योरिटी बढ़ेगी और अनचाहे कॉल और मैसेजों में कमी आएगी।
Google Play Store में बदलाव
1 सितंबर से गूगल की नई प्ले स्टोर पॉलिसी को लागू करने जा रहा है, इसके तहत प्ले स्टोर किसी भी ऐप के APK को किसी थर्ड पार्टी के ऐप स्टोर पर अपलोड करने में प्रतिबंध लगा सकता है। यह कदम क्रिप्टो ऐप के जुड़े एक फ्रॉड मामले के वजह से उठाया है। ये ऐप्स मैलवेयर सोर्स हो सकते हैं। ऐसे में गूगल क्वॉलिटी कंट्रोल की ओर से ऐसे सभी ऐप्स को हटाने का निर्देश दिया गया है। इससे दुनियाभर में एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स प्रभावित हो सकते हैं।