ये अभिनेता शादी से पहले रह चुके हैं लिव-इन में

बॉलीवुड की दुनिया जितनी पर्दे पर ग्लैमर्स नजर आती है उतनी ही असल जिंदगी में भी ग्लैमर्स है। साथ ही फिल्म इंडस्ट्री में रिश्ते कब कितने अच्छे हो जाए और कब कड़वे किसी को भी नहीं पता है। कभी-कभी ये रिश्ते इतने मजबूत लगने लगते हैं कि फिल्मों में एक्टिंग करने वाले ये हीरो-हीरोइन असल जिंदगी में भी लिव-इन में रहने लगते हैं। आज हम आपको बॉलीवुड की ऐसी ही जोड़ियों से रूबरू करवाते हैं जो असल जिंदगी में लिव-इन में रहे लेकिन कुछ समय बात रिश्ता तोड़ लिया।

रणबीर-कैटरीना

रणबीर-कैटरीना काफी समय से लिव-इन में रह चुके हैं। कैटरीना जब रणबीर के साथ रिश्ते में थीं तो उन्होंने अपने घर में रणबीर के लिए पूजा कराई तो लगा कि दोनों शादी की तरफ बढ़ेंगे। 

जॉन अब्राहम और बिपाशा बासु

जॉन अब्राहम और बिपाशा बासु 9 साल तक एक ही छत के नीचे रहे। दोनों की शादी को लेकर भी कई तरह की खबरें आती रहीं। लेकिन 9 साल बाद जब दोनों का ब्रेकअब हुआ तो सभी चौंक गए।

सैफ अली खान-रोजा कैटलोना 

सैफ अली खान अमृता सिंह से तलाक के बाद स्विस मॉडल रोजा कैटलोना के साथ कई सालों तक लिव-इन में रहे। लेकिन दोनों का ब्रेकअप हो गया और बाद में सैफ ने करीना से शादी कर ली।

शाहिद कपूर और प्रियंका चोपड़ा

शाहिद कपूर और प्रियंका चोपड़ा एक ही छत के नीचे रहे। लेकिन ये रिश्ता ज्यादा ना चल सका। दोनों का ब्रेकअप हो गया।

Leave a Reply