पुरुषों में हो सकती ये खतरनाक बीमारियां, ज़रा बचके

पुरुष अक्सर प्राइवेट पार्ट से जुड़ी परेशानियों के बारे में बात करने से कतराते हैं। यहां तक कि वे खुलकर डॉक्टर से भी बात नहीं कर पाते। मेल प्राइवेट पार्ट से जुड़ी कई ऐसी समस्याएं हैं जिन्‍‍हें पुरुष सामान्‍य समझकर इग्‍नोर कर देते हैं लेकिन जब समस्‍या बढ़ जाती है तो समस्‍या कुछ और ही न‍िकलती हैं।

पेरोनी
अगर प्राइवेट पार्ट में कहीं टेढ़ापन या झुकाव दिखे तो यह पेरोनी हो सकती है। यह एक ऐसी बीमारी है जिसमें प्राइवेट पार्ट के अंदर मौजूद फाइब्रस स्कार टिशू टेढ़ा हो जाता है। इसकी वजह से इरेक्शन के दौरान काफी दर्द होता है।

इंफेक्शन
प्राइवेट पार्ट पर अगर खुजली हो और रैश पड़ जाए तो इसे नजरअंदाज न करें। यह इंफेक्शन की ओर इशारा करता है। ऐसी स्थिति में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

सीमन में ब्‍लड
अगर सीमन में ब्लड नजर आए तो यह हिमेटोस्पर्मिया हो सकता है। इजैक्युलेशन के दौरान पुरुषों का ध्यान अक्सर सीमन की तरफ नहीं जाता, लेकिन कई बार इसमें ब्लड भी हो सकता है। यह एक मेडिकल इमरजेंसी मानी जाती है, जिसमें तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।