इस अभिनेत्री की हुई थी दर्दनाक मौत,देखें तस्वीरें

इस अभिनेत्री की मौत बहुत ही दर्दनाक रही। परवीन ने अपनी जिंदगी के अंतिम दिन अकेले ही काटे और जनवरी 22 , 2005 को मौत की आगोश में चली गईं।

एक व्हील चेयर, दो जोड़ी कपड़े, कुछ दवाइयां, चंद पेंटिंग्स और कैनवास ही परवीन के अंतिम दिनों के साथी थे। बताया जाता है कि परवीन डायबिटीज़ और पैर की बीमारी गैंगरीन से पीड़ित थीं जिसकी वजह से उनकी किडनी और शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था।
गुमनामी की जिंदगी जी रही थीं बाबी: 2002 में अपनी माँ के निधन के बाद परवीन का मानसिक संतुलन बिगड़ गया| वह अकेले रहने लगीं और एक चर्च से जुडी रहीं| वह इसी धर्म की अनुयाई थीं और कभी कभार वह चर्च से संपर्क कर लिया करती थीं|

पुलिस का कहना है कि अपनी मौत के दो महीने पहले उन्होंने सभी जानने पहचानने वालों से संपर्क तोड़ लिया था| २० साल से उनके पड़ोसी रहे एमएस मल्होत्रा ने कहा कि उन्होंने इतने सालों में परवीन को केवल 15 बार ही देखा होगा|

पेट में मिली थीं दो गोलियां

एक्ट्रेस का जब पोस्टमार्टम हुआ तो रिपोर्ट में सामने आया कि उनकी मौत किसी बीमारी से नहीं बल्कि भूखे रहने से हुई। बताया जाता है कि उनके पेट में बस गोलियां थी। काफी लंबे समय से परवीन बॉबी घर में अकेले ही थी। उनके साथ कोई नौकर भी नहीं था जो उन्हें खाना बनाकर दें। भूख की वजह से परवीन बॉबी तड़प कर मर गई। मौत के बाद परवीन के कई दूर के रिश्ते सामने आए। साथ ही बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां भी परवीन बॉबी की मौत पर शोक मनाते हुए दिखाई दिए।