जितनी अम्बानी की प्रॉपर्टी उससे ज्यादा तो इस कंपनी ने एक ही दिन में गंवा दिया

फेसबुक की ओनर मेटा को गुरुवार की ट्रेडिंग में जबरदस्त नुकसान हुआ है। एक दिन में मेटा के स्टॉक में आयी गिरावट को स्टॉक मार्केट इतिहास में सबसे खराब क्रैश के रूप में मान सकते हैं। ख़राब रिजल्ट के कारण फेसबुक की ओनर कंपनी के शेयर यूएस ट्रेडिंग में 24% क्रैश कर गए, इससे वैल्यूएशन में 200 बिलियन डॉलर से अधिक (करीब 15 लाख करोड़) से अधिक का नुकसान हुआ। मुकेश अम्बानी के रिलायंस का वैल्यूएशन 220 बिलियन डॉलर के आसपास है तो टाटा ग्रुप की टाटा कंसल्टेंसी का वैल्यूएशन करीब 170 बिलियन डॉलर है।

गिरावट एसएंडपी 500 की 470 कंपनियों की मार्केट वैल्यू से अधिक

फेसबुक के पतन का विशाल आकार यह दर्शाता है कि कैसे टेक्नोलॉजिकल कंपनियों ने अभूतपूर्व बाजार शक्ति के कारण अपने वैल्यूएशन में जबरदस्त तरीके से बढ़ोतरी की है और इसमें झटका लगना स्वाभाविक है। वैल्यूएशन में बढ़ोतरी तर्कसंगत न होने के कारण टेक कंपनियों को मार्केट में तगड़ा झटका लग सकता है। गिरावट का आकर इतना बड़ा है कि इसको इस बात से समझ सकते हैं- मेटा की गिरावट एसएंडपी 500 की लगभग 470 कंपनियों की मार्केट वैल्यू से अधिक होगी।

323 डॉलर से गिरकर 245.72 डॉलर पर आये शेयर

ट्रुइस्ट सिक्योरिटीज के एक एनालिस्ट यूसुफ स्क्वाली ने लिखा है कि मेटा “खुद को एक तूफान के बीच में खड़ा पा रहा है।” गुरुवार के ट्रेड में ट्विटर इंक, स्नैप इंक और पिंटरेस्ट इंक सभी ने बाजार में कम कारोबार किया और नैस्डैक 100 इंडेक्स पर दबाव डाला। गुरुवार के कारोबार में मेटा 245.72 डॉलर के स्तर पर पहुंच गया, एक दिन पहले बुधवार को कंपनी के शेयर करीब 323 डॉलर पर बंद हुए थे। पिछले बंद के आधार पर मेटा का मार्केट कैप लगभग 900 अरब डॉलर था। कंपनी Google कि पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के साथ दूसरी टेक कंपनियों Amazon.com Inc. और Apple Inc. के साथ मूल फैंग समूह में से एक है।

Leave a Reply