इंदौर: एमपी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 23 नवंबर को प्रवेश करने वाली है। इससे पहले तैयारी पूरी हो गई है। प्रदेश कांग्रेस के नेता यात्रा की तैयारियों में जुटे हैं। उनकी यात्रा उज्जैन और इंदौर होते हुए राजस्थान में प्रवेश करेगी। इस बीच इंदौर स्थित एक मिठाई दुकान पर धमकी भरा पत्र मिला है। पत्र मिलने के बाद इंदौर प्रशासन में हड़कंप मच गया है। इस पत्र में राहुल गांधी को इंदौर में बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। पुलिस ने मिठाई दुकान से पत्र को जब्त कर लिया है।
इसके साथ ही उस पत्र की जांच की जा रही है। साथ ही दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज भी चेक किया जा रहा है। मिठाई दुकान जूनी इंदौर इलाके में स्थित है। कहा जा रहा है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने दुकान पर धमकी भरा यह पत्र छोड़कर गया है। मिठाई दुकान संचालक ने पुलिस को यह पत्र सौंप दिया है। जानकारी के मुताबिक पत्र में लिखा गया है कि राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान खालसा कॉलेज में रुकेंगे। इस दौरान ही उन्हें बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।
पुलिस पत्र मिलने के बाद सभी एंगल पर जांच कर रही है। साथ ही यह भी जांच कर रही है कि यह किसी की शरारत तो नहीं है। हालांकि अभी तक आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस टीम दुकान पर पहुंचकर आसपास के लोगों से भी जानकारी इकट्ठा की है।
बताया जा रहा है कि पत्र लिखने वाला व्यक्ति खुद को सिख धर्म से बता रहा है। साथ ही वह पत्र में इंदिरा गांधी की हत्या के बाद सिख दंगों का जिक्र कर रहा है। पत्र के आखिरी में एक फोन नंबर भी लिखा हुआ है। पुलिस उसकी जांच कर रही है। साथ ही पत्र लिखने वाले ने लिखा है कि उस दिन पूरा इंदौर धमाकों से दहल जाएगा। पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेकर जांच कर रही है।