विशाखापट्टनम में गिरी तीन मंजिला इमारत, दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत, कुछ घंटे पहले मनाया था बेटी का बर्थडे…

विशाखापट्टनम : आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में बुधवार आधी रात एक तीन मंजिला इमारत गिर गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पिता पुत्री शामिल हैं। वे बिहार के रहने वाले थे। परिवार ने हादसे के कुछ घंटे पहले ही बेटी का बर्थडे मनाया था। यह हादसा विशाखापट्टनम में समाहरणालय के पास रामजोगी पेटा में हुआ। यहां एक तीन मंजिला इमरात बुधवार की रात करीब डेढ़ बजे ढह गई। आसपास के लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। साथ ही राहत बचाव कार्य शुरू किया।

बगल वाली जमीन में खुदाई के कारण ढही बिल्डिंग

विशाखापट्टनम के सीपी सीएच श्रीकांत ने बताया कि क्षतिग्रस्त हुए बिल्डिंग की बगल वाली जमीन में नींव खोदी गई थी और बुधवार को बोरवेल का काम चल रहा था। इसके कारण बिल्डिंग की नींव कमजोर हो गई और यह हादसा हो गया। फिलहाल, पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और आगे की जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इमारत दो दशक पुरानी थी।

स्थानीय लोगों ने मलबे से लोगों को निकाला

इमारत गिरने के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और छह लोगों को मलबे से निकालने में कामयाब रहे। बचाव अधिकारियों के मुताबिक हादसे के वक्त इमारत में आठ लोग मौजूद थे। मौके पर पहुंचे एनडीआरएफ, पुलिस और दमकल कर्मियों ने मलबे से तीन शव निकाले हैं।

विशाखापट्टनम के सीपी श्रीकांत ने बताया कि आधी रात घर गिरने की सूचना मिली थी। पुलिस ने छह लोगों को बचाया है। जबकि तीन ने दम तोड़ दिया। जिसमें दो बच्चे भी शामिल हैं।

मृतकों में दो बच्चे शामिल

सीएच श्रीकांत ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पूरी टीम घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को रेस्क्यू करना शुरू कर दिया। इस दौरान रेस्क्यू टीम ने 6 लोगों को बचाया, जिसमें से दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, अन्य घायलों को इलाज के लिए विजाग शहर के केजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Leave a Reply