भोज यूनिवर्सिटी में दिखे बाघ के टहलने के निशान

भोपाल: भोज मुक्त विश्वविद्यालय कैंपस में एक बार फिर टाइगर की चहलकदमी देखने को मिली है। कोलार स्थित भोज कैंपस में यह बाघ दिखाई दिया है। यह बाघ कुलपति के बंगले के बाहर नजर आया है। बंगले में लगे CCTV में इसकी तस्वीरें कैद हुई हैं। वीडियो में करीब एक घंटे तक नजर आया है। वहीं बाघ के पैरों के निशान भी नजर आए हैं। वन विभाग की टीम बाघ को खोजने में लगी है। भोज यूनिवर्सिटी के कुलपति जयंत सोनवलकर हैं। वे इसी कैंपस में बने बंगले में परिवार के साथ रहते हैं।