MP में लौट रहा कोरोना, जून में 5 मौत ? जबलपुर में 10 दिन में दूसरी मौत: भोपाल में संक्रमण दर सबसे ज्यादा, दूसरे नंबर पर इंदौर…

मध्यप्रदेश में कोरोना लौट रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 74 नए मरीज मिले हैं। जून के 27 दिन में आंकड़ा बढ़कर 1463 हो गया। जबलपुर में 10 दिन के अंदर दो मरीज की मौत हो गई। इन 27 दिनों में 5 मरीज दम तोड़ चुके हैं। अप्रैल और मई में एक-एक मरीज की मौत हुई थी। रविवार को प्रदेश में 6236 सैंपल की जांच की गई। इनमें 1.18% लोग पॉजिटिव मिले हैं। भोपाल में संक्रमण दर प्रदेशभर में सबसे ज्यादा है, दूसरे नंबर पर इंदौर है।

जनवरी में आई कोरोना की थर्ड वेव के बाद सिर्फ अप्रैल के महीने में सुकून रहा, लेकिन इसके बाद से लगातार कोरोना के संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। जनवरी में 1,79,656 नए मरीज मिले थे और 51 संक्रमितों की मौत हुई थी। फरवरी में 65,448 मरीज मिले और 105 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। मार्च में 1,945 संक्रमित मिले और 5 मौतें हुईं। अप्रैल में सबसे कम मात्र 354 केस मिले और एक की मौत हुई। मई में 1127 मामले सामने आए और एक मरीज ने दम तोड़ दिया था। लेकिन इस महीने में लगातार मामले बढ़ रहे हैं। महीने के 27 दिनों में 1463 संक्रमित मिल चुके हैं और पांच मरीजों की मौत हुई है।

इस महीने हर हफ्ते इतने मरीज

जिलापहला सप्ताहदूसरा सप्ताहतीसरा सप्ताहचौथा सप्ताह
इंदौर59121161138
भोपाल3898134104
ग्वालियर12142115
जबलपुर4283636
मप्र218385466394

एक हफ्ते में 474 मरीज मिले
एक हफ्ते में प्रदेश में 474 नए मरीज मिले हैं। इंदौर में 171, भोपाल में 134, जबलपुर में 41, ग्वालियर, नरसिंहपुर में 17-17, होशंगाबाद में 14, रायसेन, बालाघाट में 9-9, डिंडौरी में 8, उज्जैन में 7, सीहोर में 6, सागर में 5, छतरपुर, कटनी, मंडला में 4-4, हरदा, खंड़वा, मुरैना, सिंगरौली में 3-3, बुरहानपुर, दतिया, खरगोन, रतलाम में 2-2 और दमोह, गुना, राजगढ़, शिवपुरी में 1-1 नया मरीज मिला है।

भोपाल में संक्रमण दर सबसे ज्यादा

जिलासंक्रमण दर
भोपाल8.11%
इंदौर7.02%
खरगोन6.66%
सीहोर2.94%
नरसिंहपुर2.59%
मप्र1.18%

(आंकडे़: सोमवार 27 जून को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार)

Leave a Reply