भोपाल : मध्य प्रदेश में तबादलों का सिलसिला जारी है, एक बार शासन ने अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किये हैं, शासन ने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों, जिला परिवहन अधिकारियों को एक जिले से दूसरे जिले में ट्रांसफर कर भेजा है।

तबादला सूची में 9 अधिकारियों के नाम
वल्लभ भवन से जारी परिवहन विभाग की तबादला सूची में कुल 9 अधिकारियों के नाम शामिल हैं जिन्हें तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक अस्थाई रूप से दूसरे जिले में पदस्थ करने के आदेश हैं।
7 दिनों में नई जगह ज्वाइन करना होगा
परिवहन विभाग की सूची के तहत ये सभी ट्रांसफर प्रशासकीय दृष्टि से किये जा रहे हैं। इसलिए स्थानांतरित किये गए अधिकारी 07 दिन में अनिवार्य रूप से नवीन पदस्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण करना सुनिश्चित करें ।